Wednesday, February 28, 2024

जिंदगी गुजर गई

आज मुलाकात होगी उससे
यही सोचते पुरी जिंदगी गुजर गई
मर हम गए
साथ उसकी यादे भी मर गई....

याद तो हर रोज आती थी ओ
उसकी याद मे राते भी गुजर गई
सपनो को भी नहीं छोडा उसने
उसकी याद मे पुरी जिंदगी गुजर गई

पागल थे हम उसकी एक हसी पर
उसके साथ ओ हमारी मुस्कुराहट ले गई
क्या कुसुर था मेरा
ओ हमारी जान भी ले गई....


No comments:

Post a Comment

happy birthday sir

पर्व नव्या आयुष्याचे पुन्हा रंगून यावे वसा चालवूनी संस्कारांचा तूम्ही कीर्तिवंत व्हावे नकळत झाल्या असतील चुका त्यावर पांघरून घ्यावे सुखाचे झ...