Wednesday, September 27, 2023

ये.... जिंदगी

ये....जिंदगी....

इन आँखो से कभी अश्क ना बेहने देना
ये जिंदगी.....
तेरे नाम कर दिया है मैने खुद को
चलते चलते थक भी जाए मेरे कदम
इन कदमो को कभी रुक ने ना देना

आशा भरी है मन में मेरे
तू सपनो को कभी टूटने ना देना
आये कितनी भी मुश्किले मेरी राह में
बस मेरे कदमो को कभी रुकने ना देना 

कितना भी संघर्ष करना पडे 
कर लुंगी मैं 
बस तू मुझे कही झुकने ना देना
छुना है मुझे ये आसमा
बस मेरे कदमो को कही रूकने ना देना .......

sapna patil.....✍🏻

No comments:

Post a Comment

happy birthday sir

पर्व नव्या आयुष्याचे पुन्हा रंगून यावे वसा चालवूनी संस्कारांचा तूम्ही कीर्तिवंत व्हावे नकळत झाल्या असतील चुका त्यावर पांघरून घ्यावे सुखाचे झ...