इन आँखो से कभी अश्क ना बेहने देना
ये जिंदगी.....
तेरे नाम कर दिया है मैने खुद को
चलते चलते थक भी जाए मेरे कदम
इन कदमो को कभी रुक ने ना देना
आशा भरी है मन में मेरे
तू सपनो को कभी टूटने ना देना
आये कितनी भी मुश्किले मेरी राह में
बस मेरे कदमो को कभी रुकने ना देना
कितना भी संघर्ष करना पडे
कर लुंगी मैं
बस तू मुझे कही झुकने ना देना
छुना है मुझे ये आसमा
बस मेरे कदमो को कही रूकने ना देना .......
sapna patil.....✍🏻
No comments:
Post a Comment